🌼 प्रकृति ने सब कितना खूबसूरत बनाया है,
एक नन्हे से फूल को भी कितने रंगों से सजाया है।
क्या खूब कारीगरी है उस चित्रकार की,
हर फूल पहले से बेहतर बनाया है।
हम देखते ही नहीं कभी इनकी तरफ,
प्रकृति ने इन्हे हमारे लिए ही सजाया है।
जरा एक नजर देखिए इस जादूगरी को,
हर एक फूल आपको देखकर मुस्कुराया है।
आप भी खिलखिला उठेगे इन्हें देखकर,
इतना नूर उस खुदा ने बरसाया है।🌼