लोग चले जाते हैं कभी ना वापस आने के लिए,
पर यादें छोड़ जाते हैं,
कभी हंसाने कभी रूलाने के लिए।
जाने वाले एक पल में साथ छोड़ जाते हैं,
पर सदियां लग जाती हैं,
उन्हें भुलाने के लिए।
हर लम्हें में उनकी याद होती है,
पर वो भूल जाते हैं,
कभी ना याद आने के लिए।
हर आहट उनका अहसास कराती है,
पर वो जहां से ही चले जाते हैं,
हर अहसास भुलाने के लिए।